उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे।
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith Varanasi Free Tablet Smartphone Yojna
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट / स्मार्ट फोन वितरण योजना के अन्तर्गत कुल 3817 डिवाइस का वितरण किया जाएगा। जिसमें स्नातकोत्तर -2455 एवं स्नातक 1362 ) डिवाइसेज का वितरण दिनांक 26-04-2022 को वितरित किया जाना है ।
1 . स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को संकाय स्तर पर टैबलेट वितरण किया जायेगा । स्मार्ट फोन वितरण के लिए विधि , वाणिज्य शिक्षा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय से सम्बन्धित विद्यार्थियों के स्मार्टफोन विश्वविद्यालय अतिथिगृह से दिनांक 25-04-2022 को प्राप्त करने के लिए सभी संकायाध्यक्ष द्वारा अपने संकाय से दो शिक्षक एवं दो कर्मचारी नामित किया जाय साथ ही दिनांक 26 अप्रैल 2022 को सम्बन्धित संकाय से वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाय ।
2. स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को विभागीय स्तर पर टैबलेट वितरण सम्बन्धित विभाग से दिनांक 26 अप्रैल , 2022 को किया जायेगा । समस्त विभागाध्यक्ष / निदेशक विश्वविद्यालय अतिथिगृह से दिनांक 25 अप्रैल , 2022 को अपने विभाग / संस्थान के टैबलेट प्राप्त करने के लिए । दो शिक्षक एवं दो कर्मचारी को नामित करना सुनिश्चित किया जाय ।
3. विश्वविद्यालय अतिथिगृह से प्राप्त स्मार्टफोन को सम्बन्धित संकाय / विभाग द्वारा दिनांक 26-04-2022 को सूची में अंकित विद्यार्थियों को वितरित करने के उपरान्त सूची में निश्चित रूप से विद्यार्थी के हस्ताक्षर कराना व वितरण से सम्बन्धित फोटो एवं विडियो संरक्षित कर मोडल अधिकारी को कार्यक्रम के उपरान्त उपलब्ध कराना तथा अनुपस्थित विद्यार्थियों के बचे डिवाइसेज को 30 अप्रैल 2022 तक इंतजार कर विद्यार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर वितरित किया जाय , बडवाइसेज को नोडल अधिकारी डॉ मुकेश कुमार पथ एवं डॉ ० दुर्गेश कुमार को वापस करना सुनिश्चित किया जाय ।
4. दिनांक 26-04-2022 को मानविकी संकाय एवं समाज विज्ञान संकाय के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों में स्मार्टफोन वितरण गांधी अध्ययनपीठ के सभागार से किया जायेगा । दोनों संकाय से दो - दो अध्यापक कुल 04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अतिथि गृह से डिवाइसेज प्राप्त कर गांधी अध्ययनपीठ ( वितरण स्थल ) तक पहुँचाने की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा । विधि वाणिज्य , शिक्षा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्यार्थियों को उनके सम्बन्धित संकाय से स्मार्टफोन का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा । कार्यालयी परिसर की समुचित सुरक्षा व्यवस्था कुलानुशासक द्वारा एवं डिवाइसेज को वितरण स्थल तक ले जाने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था सामान्य प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर की जायेगी ।
5. सभी 3817 विद्यार्थियों को एजेन्सी के माध्यम से टेक्स्ट मैसेज भेजा जायेगा तथा विद्यार्थियों की समग्र सूची की Excel File ( मोबाइल नं ० सहित ) तथा 3817 की PDF File को सम्बन्धित संकायाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष द्वारा डॉ ० मुकेश कुमार पंथ एवं डॉ ० दुर्गेश कुमार उपाध्याय से प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाय । 6. गांधी अध्ययनपीठ में स्मार्टफोन वितरण के आयोजन हेतु आवश्यक संसाधन यथा माइक एव साउठ सिस्टम कैमरामैन , जलपान आदि हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय ।
डिवाइस नहीं प्राप्त किया तो क्या होगा ?
जिन विद्यार्थियों का डिवाइस 26 तारीख के वितरण में नहीं प्राप्त किया उनका वितरण 30 तारीख के अंदर कर दिया जाएगा और बचे डिवाइस वापस जाएगे।