उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Parmeshwar Singh Memorial P.G. College Mathura Nagar,Anand Nagar, Mahrajganj में लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे।
बी ० ए ० बी ० एस - सी ० बी ० कॉम तृतीय वर्ष एवं एम ० ए ० , एमकॉम ० द्वितीय वर्ष तथा बीए द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी ० जी ० कालेज आनन्दनगर के सभागार में आयोजित किया गया है । अतः उपरोक्त सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस में ही निम्नलिखित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 24 1 2022 को प्रातः 9:30 तक महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित हो आधार कार्ड, फीस रसीद • हाई स्कूल का मूल अंकपत्र पिछली कक्षा के अंकपत्र की मूल प्रति { उपरोक्त प्रमाण पर के अभाव में इस सुविधा से वंचित हो सकते हैं ।