पीलीभीत जिले के 4859 मेधावी विद्यार्थियों को 18 अप्रैल को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे । प्रशासन की तरफ से इसका शेड्यूल भी तैयार हो गया है । जिले के पांच कॉलेज में 10 बजे से वितरण कराया जाएगा।
उपाधि महाविद्यालय में 12 कॉलेजों के 1746 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे ।
इसके अलावा अमरिया में द ग्रेट रामस्वरूप प्रकाश कुमारी मेमोरियल डिग्री कालेज, स्वामी एजूकेशनल काॅम्पलेक्स महाविद्यालय पूरनपुर, वितरण कराया जायेगा। उपाधि कॉलेज में राज्य मंत्री गंगवार द्वारा स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।बताया जा रहा है की पांच कॉलेज में 18 अप्रैल को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इन्हीं कॉलेज में बाकी कॉलेज वालों को भी बुलाया गया है। सभी विद्यार्थी 17 अप्रैल से पहले महाविद्यालय पहुंचकर अपना टोकन प्राप्त कर लें।