बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रथम सेमस्टर परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी | PRSU PRAYAGRAJ

इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी जिसका नाम बदलकर प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज हो गया है इससे सम्बंधित सभी कॉलेज के प्रथम सेमस्टर परीक्षा परिणाम जल्द जारी होंगे।


Official Notice 
उपरोक्त विषयक मा ० कुलपति जी के अनुमोदनोपरांत आपको अवगत कराना है कि नई शिक्षा नीति के अर्न्तगत संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों / विषयों के प्रायोगिकी / मौखिकी परीक्षा के प्राप्तांकों , जिन्हें महाविद्यालय के आंतरिक परीक्षकों द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किया जाना है , में संबंधित पाठ्यक्रमों के प्रायोगिकी / मौखिकी परीक्षा के प्राप्तांकों को पूर्व में नई शिक्षा नीति– NEP के संबंध में निर्गत दिशा - निर्देशों के अधीन आंतरिक परीक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पोस्ट किया जाना है , जिसके लिये दिनांक : 14.04.2022 से दिनाँक 21.04.2022 तक के लिये पोर्टल खोला जा रहा है । अतः सभी संबंधित महाविद्यालयों से अनुरोध है कि उक्त अवधि में प्रथम सेमेस्टर ( नई शिक्षा नीति - ( NEP के अधीन ) के संबंधित पाठ्यक्रमों के प्रायोगिकी / मौखिकी परीक्षा के प्राप्तांको को ऑनलाइन पोस्ट कराये जाने का कष्ट करें जिससे ससमय परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके ।

मतलब जल्द ही नई शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया जायेगा।
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts