प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज में पढ़ रहे विद्यार्थियों लिए खुशखबरी है 12 अप्रैल को टेबलेट/स्मार्टफोन से सम्बंधित जानकारी मिली है। क्यूंकि PRSU Prayagraj में फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना की वितरण प्रक्रिया बहुत तेज़ हो गई है और एक बहुत बड़ी अपडेट मिली है और PRSU प्रयागराज से सम्बंधित बहुत से कॉलेज में पहले ही फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन विद्यार्थियों को टेबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं हमने यूनिवर्सिटी से जुड़ी ख़बर पहले भी प्रकाशित है। अगर अपने अभी तक उन्हें नहीं देखा तो एक बार जरूर चेक कर लें।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज ऑफिसियल नोटिस
कृपया अवगत कराना है कि कुल सचिव जी के कार्यालय आदेश संख्या प्रोरासिविवि / कुसका / 2022-02 दिनांक 01 अप्रैल , 2022 द्वारा इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों को सूचित किया गया है कि टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण योजना के संबंध में यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो महाविद्यालय अपने पत्र के माध्यम से ई - मेल आई ० डी०- [email protected] पर सूचित कर सकते हैं । डिजीशक्ति पोर्टल की लॉगिन वर्तमान में बन्द चल रही है । उक्त सूचना के बावजूद अभी भी महाविद्यालयों द्वारा दूरभाष के माध्यम से अथवा विश्वविद्यालय आकर टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है । उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि डिजीशक्ति पोर्टल बन्द होने के कारण Approval की कार्यवाही संभव नहीं है । डिज़ीशक्ति पोर्टल Enable होते ही प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का निराकरण प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा इसकी सूचना आपको कॉलेज लॉगिन पर भेज दी जायेगी । फिर भी यदि किसी महाविद्यालय को डिजीशक्ति पोर्टल से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो कृपया मेरे दूरभाष संख्या 9415155519 पर समय दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं ।