प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज और इससे सम्बंधित अन्य जिलों के कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर है यह जानकारी आपके लिए जानना जरुरी है क्योंकि यह विद्यार्थियों के पढ़ाई पर बहुत ज्यादा दबाव बनाएगा और इससे आपको मिलने वाली छात्रवृत्ति(स्कॉलरशिप) रुक सकती है या इस तरह अन्य मुश्किलें खड़ी न हो इसलिए यह ख़बर पूरी पढ़ लें।
Allahabad State University जिसे प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है। PRSU प्रयागराज ने 23 अप्रैल 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें स्कॉलरशीप के नियमों में कुछ नए बदलाव किये गए हैं। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज से जुड़े सभी कॉलेज जो प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्भी और फतेहपुर उसमें अध्ययन कर रहे सभी छात्र/छात्राओं को अब आधार बेस(Based) बायोमेट्रिक हाजिरी(attendance) प्रक्रिया लागू कर दिया गया है और हर माह उपस्थिति की जानकारी छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने का उत्तरदायित्व संस्था को होगा यदि किसी छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है तो ऐसे छात्र छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं होंगे तथा छात्र को भुगतान हो गया है तो भुगतान्ति धनराशि छात्र अथवा संस्थाको वापस करनी होगी । इस हेतु प्रत्येक विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान में छात्रों के मेट्रिक अटेण्डेस हेतु उपकरण लगाया जाना है । प्रत्येक संस्थान स्तर पर छात्रों के पाठ्यक्रमवार अटेंडेंस को राज्य स्तर पर एन ० आई ० सी ० योजना भवन लखनऊ श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड , लखनऊ के स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जानी है ।
यह बायोमेट्रिक अटेंडेंस तकनीक का इस्तेमाल करने से सभी छात्र/छात्राओं को अब अपने कॉलेज में 75% प्रतिशत उपस्थिति भी होना आवश्यक होगा नहीं तो उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।