आज यहां 2 अप्रैल को होगी टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर।
सरकार द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण करने के लिए वाराणसी के श्री बलदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम ० ए ० / एम्एस - सी ० अन्तिम वर्ष ( तृतीय सेमेस्टर ) सत्र- 2021-22 के अध्ययन कर रहे छात्रों को टेबलेट वितरण दिनांक 02/04/2022 को दिन के 12.00 बजे किया जायेगा । सभी छात्र / छात्रा टेबलेट प्राप्त करने हेतु अपने फीस रसीद की मूल कापी आई ० कार्ड ० आधार कार्ड एवं नवीनतम फोटो लेकर आयेगें । सभी दिए गए समय पर अवश्य वितरण कार्यक्रम में पहुंच जाए जिससे आपको इस योजना का लाभ मिल सके।