इतनी लिस्ट आयी है देखकर आपको मज़ा आ जायेगा। UP फ्री टैबलेट स्मार्टफोन की हरीश चंद्र कॉलेज वाराणसी से 5 PDF लिस्ट आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस कॉलेज लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।
Harish Chandra Post Graduate College Varanasi Tablet Smartphone Yojna PDF List Download
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ रजनीश कुँवर जी ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुपालन में छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से समृद्ध करने हेतु जो स्मार्ट फोन महाविद्यालय को प्राप्त हुये हैं उनका वितरण हरिश्चंद्र पी. जी. कॉलेज, वाराणसी से किया जाना है। महाविद्यालय से स्नातक अन्तिम वर्ष, विधि पंचम सेमेस्टर एवम् बी.एड तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना है। महाविद्यालय में दिनांक 04-04-2022 को बी.ए. तृतीय वर्ष, 05-04-2022 को बी.कॉम तृतीय वर्ष, 06-04-2022 को बी.एड. तृतीय सेमेस्टर, 08-04-2022 को बी .एस-सी. तृतीय वर्ष एवम् 09-04-2022 को विधि पंचम सेमेस्टर का स्मार्ट फोन अपराह्न् 12:00 बजे से कक्ष संख्या ए-30 में वितरित किया जाना है। संबंधित छात्र-छात्रायें महाविद्यालय के वेबसाइट से स्मार्ट फोन वितरण हेतु सूची को डाउनलोड कर अपना नाम एवम् IEMI NO. देख लें।