सोमवार को होने वाला पीलीभीत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम कॉलेजों की मैपिंग पूरी नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब वितरण कार्यक्रम 23 अप्रैल को होगा। प्रशासन की ओर से कॉलेजों को इसकी जानकारी दी गई, सोमवार को जिले के पांच कॉलेजों में 4859 छात्रों को स्मार्टफोन बांटे जाने थे. उपाधि कॉलेज में वितरण राज्य मंत्री संजय गंगवार द्वारा किया जाना था, उपाधि कॉलेज से 11 कॉलेज संबद्ध किए गए हैं। इसके अलावा सदर में द ग्रेट राम स्वरूप प्रकाश कुमार मेमोरियल डिग्री कॉलेज से तीन कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज पीलीभीत से दो, लक्ष्य डिग्री कॉलेज पूरनपुर से चार और राजकीय डिग्री कॉलेज बीसलपुर से छह कॉलेज संबद्ध थे।
4859 छात्रों को बांटे जाने थे स्मार्टफोन
उपाधि कॉलेज में ही 1746 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे । जबकि बीसलपुर के कॉलेज में 1648 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे । वितरण को लेकर व्यवस्थाएं पूरी नहीं हो पाई । कॉलेजों की मैपिंग का कार्य पूरा न होने के कारण सोमवार को होना वाला स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम अब 23 अप्रैल को होगा । कॉलेजों को इसकी सूचना दे दी गई है । वो सभी छात्रों को सूचित कर दें । • पुलकित खरे , डीएम मैपिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया । इसके तहत कौन से कॉलेज के विद्यार्थी को किस कॉलेज से संबद्ध किया गया . उनकी सूची व अन्य जानकारियों व रिकॉर्ड तैयार होना था । इस वजह से वितरण कार्यक्रम 18 से बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया गया है ।