यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के तहत पांच अलग अलग जगहों से आई टैबलेट स्मार्टफोन वितरण की तस्वीरें छात्र/छात्राओं ने खुश होकर खूब खिचाईं फोटो।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत 25 अप्रैल को राजकीय पालीटेक्निक लखीमपुर खीरी में छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किये।। इस अवसर सभी शिक्षकगण, छात्र/छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद रहे।

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । वहीं मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया गया । स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली । विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है । इसके मद्देनजर छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है ।
