टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 11736 स्मार्टफोन जनपद में प्राप्त हुए है , जिनका वितरण स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्यनरत् छात्र / छात्राओं को किया जाता है ।
इनके वितरण के लिये आप द्वारा अग्रसारित किये गये आपकी संस्था के छात्र / छात्राओं को आपके माध्यम से ही वितरण कराया जाना है । वितरण के पूर्व आपकी संस्था द्वारा स्मार्ट फोन की मैपिंग की कार्यवाही किया जाना अनिवार्य है । आपके माध्यम से वितरण की कार्यवाही 12 अप्रैल 2022 तक पूर्ण की जानी हैं । अतः आपको निर्देश दिया जाता है कि दिनांक 06.04.2022 को राजकीय इण्टर कालिज बुलन्दशहर में अपरान्ह 12:00 बजे उपस्थित होकर अपने संस्था से सम्बन्धित छात्र छात्राओं का स्मार्ट फोन प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित तिथि दिनांक 12.04.2022 से पूर्व इन स्मार्ट फोन की मैपिंग कराते हुए वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराकर इस कार्यालय को अवगत कराये स्मार्ट फोन प्राप्त करते समय वितरण की तिथि व स्थान लिखित रूप से आप द्वारा अवगत कराया जाना आवश्यक है । राजकीय इण्टर कालिज बुलन्दशहर के स्ट्राग रूम से स्मार्टफोन आप द्वारा स्वयं अथवा आप द्वारा अधिकृत नोडल अधिकारी को परिचय पत्र प्रस्तुत करने पर उपलब्ध कराया जायेगा ।