इस जिलों में हुआ वितरण डिजिटल सशक्तिकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर नगर जिले में छात्र व छात्राओं को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरित किए गए।
कानपूर में भी वितरण कार्यक्रम हुआ श्री दीन दयाल कुशवाहा महाविद्यालय संभलपुर कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री टैबलेट वितरण किये गए।
प्रखर पिंडरा वाराणसी में कैथौली स्थित मां शारदा देवी महिला महाविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन वितरण किये गए। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य चेत नारायण सिंह कहा कि छात्राएं नए युग की नई टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा से जुड़ रही हैं । इसका सदुपयोग कर बेहतर इतिहास लिखेगी । वहीं गोरखपुर लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक , जंगल सिकरी में शनिवार को डिप्लोमा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों में टेबलेट का वितरण किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संस्था के निदेशक उदयभान त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को टैबलेट का उपयोग भविष्य में रोजगार हासिल करने के लिए करने को प्रेरित किया । इस अवसर पर प्रबंधक फादर रॉय एडीएम सिटी विनीत सिंह , नीरज श्रीवास्तव , प्रशांत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।