इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी टेबलेट स्मार्टफोन योजना से जुड़ी अपडेट 2022
उत्तर प्रदेश में युवाओं के तकनीक सशक्तिकरण हेतु टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण करने के लिए विद्यार्थियों का डाटा संशोधन लिए नई अपडेट
इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार डिजी शक्ति पोर्टल पर Institute स्तर पर प्रदर्शित हो रहे अन्तिम वर्ष / सेमेस्टर ( शैक्षिक सत्र 2021-22 ) के विद्यार्थियों का डाटा को छोड़कर यदि किसी छात्र / छात्रा के डाटा जैसे छात्र / छात्रा के मोबाइल नं ० . ई मेल , शैक्षिक नाम आदि में संशोधन की आवश्यकता हो , तो उसकी सूची महाविद्यालय के प्राचार्य / प्राचार्या के माध्यम से विद्यालय महाविद्यालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक दशा में दिनांक 10/08/2022 तक Email 10 digishakti@prsuniv.in पर भेज दिया जाये, समय से सभी विद्यार्थियों का डाटा संशोधित किया जा सके।