बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 17 February 2023 - कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर)

Current Affairs in Hindi – 17 February 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs mcq in Hindi – 17 फरवरी 2023 के कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. यह कर्रेंट अफेयर्स 17 फरवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (17 February 2023 Current Affairs in Hindi) जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.

लेटेस्ट 17 फरवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

Current Affairs in Hindi – 17 February 2023 General Knowledge in Hindi

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद से किसने इस्तीफा दिया है?

  1. रोजर बिन्नी 
  2. मदन लाल 
  3. चेतन शर्मा 
  4. सुब्रतो बनर्जी
उत्तर देखेंचेतन शर्मा - इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक अंडरकवर टीवी स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही उनके ऊपर इस्तीफे का दबाव था. अभी तक बीसीसीआई की ओर से किसी को भी नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त नहीं किया गया है. चेतन शर्मा जनवरी में ही दोबारा चीफ सेलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए थे. चेतन शर्मा पहली बार, दिसंबर 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. 57 वर्षीय चेतन शर्मा 1984 से 1994 के बीच भारत के लिए कुल 88 मैच खेले है, जिनमे 23 टेस्ट मैच और 65 एकदिवसीय मैच शामिल है.

किस भारतीय-अमेरिकी को यूट्यूब के नए सीईओ के रूप में चुना गया है?

  1. शांतनु नारायण
  2. नील मोहन 
  3. जॉर्ज कुरियन 
  4. राज सुब्रमण्यम 
उत्तर देखेंनील मोहन - भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) को Google (अब अल्फाबेट) के स्वामित्व वाले, विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब के नए CEO के रूप में चुना गया है. उन्होंने सुसान वोजिकी का स्थान लिया है. इससे पहले, मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे. नील मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे और उन्हें वर्ष 2015 में यूट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था. उन्होंने यूट्यूब मेम्बरशिप सर्विस यूट्यूब प्रीमियम, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, यूट्यूब किड्स जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स के लांच में अहम भूमिका निभाई है.

कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बने है?

  1. के.एल राहुल 
  2. रोहित शर्मा 
  3. जसप्रीत बुमराह
  4. चेतेश्वर पुजारा 
उत्तर देखेंचेतेश्वर पुजारा - भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भारत की ओर से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. चेतेश्वर पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ 01 अगस्त, 2013 को किया था. अगर पुजारा इस टेस्ट में शतक लगाते है तो वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे.

किस देश को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

  1. जर्मनी 
  2. कनाडा 
  3. ऑस्ट्रलिया
  4. भारत  
उत्तर देखेंभारत - भारत को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह फैसला सामाजिक विकास आयोग की 13वीं पूर्ण बैठक-61वें सत्र में लिया गया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने भारत की ओर से आभार व्यक्त किया. आयोग के 61वें सत्र की अध्यक्षता, कतर की राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि आलिया अहमद बिन सैफ अल-थानी (Alya Ahmed bin Saif Al-Thani) ने की. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) UN के छह प्रमुख अंगों में से एक है.

किसे भारतीय सेना के अगले उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

  1. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार 
  2. लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू 
  3. लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता 
  4. लेफ्टिनेंट जनरल एनएसआर सुब्रमणिना
उत्तर देखेंलेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार - लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को नए थल सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं. उन्हें जून 1985 में 1 असम रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था. 14 कोर के वर्तमान कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है.

एआईसीटीई किसके साथ मिलकर, राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन ‘कवच-2023’ का शुभारंभ किया?

  1. आईआईटी दिल्ली 
  2. पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो
  3. केंद्रीय जांच ब्यूरो
  4. यूआईडीएआई
उत्तर देखेंपुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरोना - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) के साथ मिलकर, साइबर खतरों से निपटने एवं प्रभावकारी समाधान प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन ‘कवच-2023’ का शुभारंभ किया. आईसीटीई के उपाध्यक्ष अभय जेरे ने बताया कि ‘कवच-2023’ दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना और 21वीं सदी की साइबर अपराध की चुनौतियों से निपटना है.

हाल ही में UIDAI द्वारा जारी नए AI चैटबॉट का नाम क्या है?

  1. 'आधार सहयोगी' 
  2. 'आधार मित्र' 
  3. 'आधार साथी' 
  4. 'आधार मदद' 
उत्तर देखें'आधार मित्र' - आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने 'आधार मित्र' नामक एक नया AI/ML-आधारित चैटबॉट लॉन्च किया है. एआई-संचालित चैटबॉट की मदद से कोई भी आधार नामांकन की स्थिति, आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति को ट्रैक करने और नामांकन केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर सकता है. आधार मित्र त्वरित और स्वचालित प्रतिक्रिया प्रदान करेगा. वर्तमान में यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है.
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts