बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Marvel Pavitra Prabhakar Spider man kaun hai? | Who is Marvel Pavitra Prabhakar Spider man? Origin Story

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स फिल्म भारत में 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली में रिलीज होगी. इस बार आप पवित्र प्रभाकर नाम के इंडियन स्पाइडर-मैन से भी मिल पाएंगे.अलग-अलग भाषाओं में होगी रिलीजसोनी पिक्चर्स रिलीज़िंग इंटरनेशनल (SPRI), भारत के GM शोनी पंजिकरण ने फिल्म की रिलीज पर बात करते हुए कहा, "स्पाइडर-मैन भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला सुपर-हीरो है.

Marvel Pavitra Prabhakar Spider man kaun hai? | Who is Marvel Pavitra Prabhakar Spider man? Origin Story

Marvel Pavitra Prabhakar Spider man kaun hai? | Who is Marvel Pavitra Prabhakar Spider man? Origin Story

Source - Sony Pictures India

भारत के छोटे सेवा में पवित्र प्रभाकर अपने चाचा जी और चाची माया के साथ रहता था कुछ सालों पहले पवित्र के माता-पिता का देहांत हो चुका था इसलिए वह अपने चाचा चाची के साथ ही रहा करता था इसी बीच उसकी स्कॉलरशिप मुंबई के बड़े स्कूल में लग गई जिससे कि उसकी पढ़ाई आधे पैसों में हो जाती इसीलिए चाचा चाची के साथ मुंबई आ गया
Marvel Pavitra Prabhakar Spider man hindi

अब क्योंकि वह छोटे गांव से था उसके पहनावे और बोलचाल के चलते स्कूल के दूसरे बच्चों से चिढ़ाया करते थे लेकिन वह यह स्कूल छोड़ नहीं सकता था क्योंकि उसे पता था कि उसके चाचा भीम बड़ी मेहनत से उसका बचा हुआ फीस दिया करते हैं यहां स्कूल में उसके ना के बराबर दोस्त हैं और बस एक ही दोस्त बन पाई थी मीरा जैन उधर दूसरी तरफ मुंबई जाना माना क्रिमिनल नलिन ओबरॉय था वो एक तावीज़ की खोज में था एक ऐसी ताबीज जिससे उसे कई तरह के पॉवर मिल सकते हैं उसे पता था कि यह तावीज पास की एक गांव में है जहां इसे छुपा कर रखा गया है और यह गांव कोई और गांव नहीं बल्कि पवित्र का गांव था फिर क्या इस तावीज़ को ढूंढने के लिए उसने पूरे गांव में तोड़फोड़ मचा दिया पूरी तरह से इस गांव को जला दिया और किसी तरह से यह ताबीज हासिल भी कर लिया एक प्राचीन अनुष्ठान करके नलिन ने उस ताबीज़ में कैद एक राक्षस को बाहर निकाल लिया और राक्षस ने नलिन के शरीर को अपने वश में कर लिया देखते-देखते नलिन एक बड़े और हरे राक्षस में बदल जाता है राक्षस बताता है कि उनकी प्रजाति हजारों साल पहले पृथ्वी पर रहती थी और यहां उनका इलाज हुआ करता था वह हर तरफ तबाही मचाते और लूटपाट लड़ाई करते थे

फिर कुछ देवता आए है और उन्होंने इनकी पूरी प्रजाति को पृथ्वी से कहीं दूर कैद कर दिया और बस कुछ राक्षसी पृथ्वी पर छुपकर ऐसी ताबीजों में रह गए और नदिन ने ऐसी एक प्राचीन अनुष्ठान को करके उस राक्षस को बाहर निकाल दिया था उधर दूसरी तरफ वापस पवित्र के स्कूल जाते हैं जहाँ फिर से कुछ बच्चे पवित्र को तंग कर रहे हैं और वह उनसे से भाग रहा होता है तभी एक योगी साधु उसे रोक लेते हैं वह पवित्र को बताते हैं कि हर युग में राक्षस और देवों का युद्ध होता रहा है लेकिन इस कलयुग में कोई भी देव पृथ्वी नहीं आना चाहते हैं और इसलिए उसे चुना गया है इन राक्षसों से सामना करने के लिए इन्हें रोकने के लिए इसके बाद उन योगी साधु ने पवित्र को मकड़ी की शक्तियां दी और वहां से गायब हो गए

पवित्र शक्तियां मिलते ही बेहोश हो गया और जब वह उठा तो उसने खुद को एक नए सूट में नए कपड़ों में इंडिया गेट के ऊपर पाया उसे एहसास हुआ कि वह बदल चुका है उसने अपने अंदर एक अलग की ताकत महसूस की और जल्दी उसे यह भी एहसास हो गया कि वह अब किसी मकड़ी की तरफ जालें फेंक सकता है और स्विंग कर सकता है अपनी शक्तियों को आजमाने के लिए वह शहर में इधर-उधर किसी मकड़ी की तरह स्विंग करने लगा जाल फेंकने लगा यहीं पर एक गली में उसने एक लड़की पर कई लोगों को हमला करते देखा लेकिन उसने सोचा कि यह मेरा काम नहीं है और वह आगे बढ़ गया तभी उसे उसके चाचा भीम के चिल्लाने की आवाजें आई और जब वह पीछे उसी जगह वापस गया तो उसने देखा कि उसके चाचा भीम घायल होकर गिरे हुए हैं और उन्हीं गुंडों ने उसके चाचा को मारा था क्योंकि उन्होंने उस लड़की को बचाने की कोशिश की थी उसके आंखों के सामने चाचा भीम ने अपना दम तोड़ दिया और यहीं पर उसे एहसास हुआ की विद ग्रेट पावर कम्स ग्रेट रिस्पांसिबिलिटी।

इसी एहसास के बाद वह बना स्पीडरमैन और अपने आसपास के होने वाले क्राइम को रोकने की कोशिश करने लगा। दूसरी तरफ नलिन ओबरॉय को राक्षस ने बताया कि देवों ने एक पवित्र नाम के लड़के को राक्षसों रोकने के लिए चुना है और इससे पहले कि वह अपनी शक्तियों के बारे में जान और सीख पाए उसे रोकना पड़ेगा उसे मारना पड़ेगा इसके बाद नलिन ने अपनी जगह अपने डॉक्टर दोस्त को राक्षस की शक्तियां देख कर भेजा ताकि वह पवित्र को रोक पाए

यह डॉक्टर ऑक्टोपस बन चुका था बहुत देर तक लड़ाई होने के बाद पवित्र डॉक्टर ऑक्टोपस को रोक लेता है और वह डॉक्टर साफ-साफ बताता भी है की इसके पीछे नलिन ओबरॉय है और वह खुद ऐसा नहीं करना चाहता था

नलिन ने राक्षस की शक्तियों का इस्तेमाल करके उसे ऐसा बना दिया है जब तक वो पवित्र को उस तक नहीं पहुंचेगा तब तक वह ऐसी ही 8 हाथों के साथ रहेगा। डॉक्टर भी यह काम मजबूरी में कर रहा था डॉक्टर के असफलता के बाद अगले दिन नलिन ओबरॉय उस राक्षस की बातों में आकर पवित्र की चाची माया और उसकी दोस्त मीरा जैन को उठाकर ले जाता है उनको बचाने के लिए अपना पवित्र देसी spider-man के कॉस्ट्यूम में नलिन के पीछे चला जाता है और उसका सामना होता है राक्षस  से यह राक्षस अब पहले से भी ज्यादा भयंकर और शक्तिशाली हो चुका था। वह राक्षस एक ही समय पर चाची माया और उसकी दोस्त मीरा को नीचे गिरा देता है और हस्ते हुए बोलता है की अब तुम किसको बचोगे किस को चुनोगे। पवित्र पहले अपनी चाची माया को बचाता है और मीरा को बचाने के लिए जाल फेकता है लेकिन मीरा उसके जाल से छूट जाती है यही एंट्री होती है डॉक्टर ऑक्टोपस कि जो अब पवित्र के साइड है और वह मीरा को बचा लेता है यह देखकर राक्षस गुस्से में आ जाता है और डॉक्टर ऑक्टोपस को मर देता है वह राक्षस इसके बाद बताता है  कि हजारों साल पहले देवों ने उसके जैसे और कई राक्षसों को धरती से दूर कैद कर दिया था और उनको छुड़ाने के लिए उसे दरवाजा खोलना होगा जो कि देवताओं की शक्तियों से ही खुल सकती है और अभी के समय में उनकी शक्तियों का थोड़ा सा अंश पवित्र प्रभाकर में है इसलिए अब वो पवित्र को बहका कर अपने तरफ करने की कोशिश करने लगता है वह लालच देने लगता है कि अगर वो उसकी तरफ आ जाएगा उसकी मदद करेगा तब उसके मरे हुए माता पिता उसके चाचा भीम सब कोई वापस आ जाएंगे वो पवित्र के दिमाग में नफरत भरने लगता है की कैसे उसके दोस्त उसको स्कूल में तंग करते हैं और यह भी बताता है कि की कैसे नलिन से उसके पूरे गांव को ही जला दिया था तो क्या तुम्हें बदला लेने का मन नहीं करता धीरे-धीरे पवित्र का सूट वेनम के सूट जैसा काला होने लगता है उसके मन में यह सारे गंदे ख्याल भरने लगते हैं इसी समय उसे याद आती है चाचा भीम की बात की कैसे विद ग्रेट पावर कम्स ग्रेट और यहीं पर ज़ोरदार धमाका होता है और वह तावीज़ टूट कर बिखर जाती है नलिन वापस से इंसान बन जाता है राक्षस वहीँ पर ख़तम हो जाता है और एक बार फिर देव राक्षसों पर विजय प्राप्त कर लेते हैं

कल लेते हैं पवित्र वापस अपने नॉर्मल लाइफ और सुपरहीरो लाइफ को बैलेंस करने में लग जाता है जहां वह एक रात दिवाली मना रहा होता है और दूसरी ही रात अपराध को रोक रहा होता है.

Marvel Pavitra Prabhakar Spider man Voice

फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन में क्रिकेटर शुभमन गिल (shubman gill ) की आवाज होगी, जो पवित्रा के किरदार को भारतीय दर्शकों के लिए और भी खास बना देगा। गिल अपने बल्लेबाजी कौशल से क्रिकेट प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं.

Source - Sony Pictures India

इंडियन स्पाइडर-मैन, पवित्रा प्रभाकर को अपनी आवाज़ देने के बारे में बात करते हुए, शुभमन कहते हैं, “मैं स्पाइडर-मैन को देखते हुए बड़ा हुआ हूं, और वह निश्चित रूप से सबसे अधिक संबंधित सुपरहीरो में से एक है। मेरे लिए हिंदी और पंजाबी भाषाओं में हमारे अपने भारतीय स्पाइडर-मैन, पवित्रा प्रभाकर की आवाज़ बनना, भारतीय स्पाइडर-मैन की स्क्रीन पर शुरुआत करना एक अद्भुत अनुभव था। मैं इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts