Domain name generator tools इंटरनेट पर आज के समय में ब्रांडिंग का बहुत ही ज्यादा महत्व हैं। अगर आप अपने ब्लॉग का अथॉरिटी बना लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपना ब्रांड भी बना सकते हैं। ऐसे में ब्रांड बनाने के लिए जरुरी होता हैं एक अच्छा डोमेन नाम। क्योकि आपके ब्रांड का असली पहचान आपका ब्लॉग का डोमेन नाम ही होता हैं। इसीलिए आज हम बात करने वाले हैं Best Domain Name Generater Tools in hindi के बारे में।
सही डोमेन नाम का चुनाव करना बहुत ही जरुरी हैं। क्योकि आपका डोमेन नाम ही आपके ब्रांड की पहचान बनता हैं। इसीलिए आपको हमेसा डोमेन नाम लेना चाहिए जो छोटा , यूनिक और brand होना चाहिए। ऐसे में इंटरनेट पर कुछ ऐसे टूल हैं जो आपके लिए आपके निश के रिलेटेड बेस्ट डोमेन नाम बता सकते हैं। जिन्हे लेकर आप एक अच्छा ब्रांड वैल्यू बना सकते हैं।
डोमेन नाम जनरेटर टूल्स क्या हैं ?
डोमेन नाम जेनेरेटर टूल्स एक तरह का ऐसा टूल होता हैं जो आपके ब्रांड , ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम जेनेरेटर करता हैं। इन में से कोई भी टूल का इस्तेमाल करके आप अच्छा ब्लॉग नाम फाइंड कर सकते हैं।
आपको इस Blog Name Generator Tools की क्यों जरुरत हैं।
आप इन टूल की मदद से आपने ब्लॉग के लिए यूनिक , ब्रांड बनाने लायक , और अच्छा डोमेन नाम बना सकते हैं। ये टूल्स आपको सबसे अच्छा डोमेन नाम प्रोवाइड कराते हैं। अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम generator टूल का इस्तेमाल करने के आपको ये फायदे मिलते हैं।
- आप एक अच्छा और मनपसंद डोमेन नाम ले सकते हैं।
- आप एक मीनिंग फुल डोमेन नाम मिल जाता हैं।
- आपको ऐसा डोमेन नाम मिल जाता हैं जिसे आप ब्रांड बना सकते हैं।
Best Blog Name Generator Tool List In Hindi
अभी के समय में इंटरनेट पर लाखो वेबसाइट हैं और उनके अलग अलग डोमेन नाम हैं। और अभी तक लाखो डोमेन नाम बुक हो चुके हैं। अगर आप कोई ऐसे डोमेन नाम लेने जाते हो जो अच्छा और brand हो तो आप पाएंगे की ये डोमेन नाम या तो पहले से बुक हैं या इनको पहले से खरीदकर रख लिया गया हैं और काफी ज्यादा दामों में बेचा जा रहा हैं। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं ?आप कुछ ऐसे best Domain Name generater tools की मदद ले सकते हैं जो आपको बेस्ट डोमेन नाम बताते हैं जिन्हे आप अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Leandomainsearch
यह Leandomainsearch भी एक बहुत ही अच्छा डोमेन नाम जेनेरेटर टूल हैं जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम पता पता कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर जाये और सर्च बार में अपने निश से रिलेटेड कीवर्ड्स को टाइप करे और सर्च करें। कुछ ही सेकंड्स में यह वेबसाइट आपके पास हजारो नाम दिखायेगा जिसपर आप डोमेन नाम ले सकते हैं। आप जिस भी डोमेन नाम को लेना चाहे आप उस पर क्लिक करे आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आप देख सकते हैं की उस नाम को .com एक्सटेंशन हैं या नहीं इसके साथ ही ट्विटर username मौजूद हैं या नहीं इस बात को भी बताता हैं।
2. Nameboy
NameBoy भी एक बहुत अच्छा डोमेन नाम जेनेरेटर टूल हैं जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए एक ब्लॉग नाम हैं। आप जिस भी निश में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं उस निश के रिलेटेड कीवर्ड आप सर्च बॉक्स में टाइप करे और सर्च करे यह टूल कुछ ही देर में आपके निश के रिलेटेड कई मौजूद डोमेन नाम सर्च करके बता देता हैं जिसे आप बहुत ही आसानी से बुक करके अपना ब्लॉग बना सकते हैं। चलिए अब हम जानते हैं Domain Name Generater Tools in hindi के अगले टूल के बारे में।
3. Namemesh
NameMesh भी एक बहुत अच्छा डोमेन नाम टूल हैं। इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए एक बहुत ही अच्छा डोमेन नाम ले सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर जाकर सर्च बॉक्स में अपने निश के रिलेटेड कीवर्ड त्यर करे। और सर्च करें लेकिन सर्च करते ही यह टूल आपको कही और रिडाइरेक्ट करता हैं लेकिन आपको वापस उसी टैब में आपस आना हैं। अब यह टूल आपको कई केटेगरी जैसे Common , New, Short, Extra में डोमेन नाम दिखता हैं। इसमें से आप कोई भी अच्छा डोमेन नाम सेलेक्ट कर सकते हैं।
4. Domainwheel
Domainwheel भी एक बहुत अच्छा डोमेन नाम जेनेरेटर टूल हैं। इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम फाइंड कर सकते हैं। अब आप नाम फाइंड करने के लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए फिर आप अपने निश के रिलेटेड कीवर्ड को टाइप करें और फिर आप सर्च करें।अब आपके सामने बहुत अच्छे अवेलेबल डोमेन नाम आएंगे। अब आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम सेलेक्ट कर सकते हैं।
5. Domainsbot
Domainsbot भी एक बहुत ही अच्छा टूल हैं आप इस टूल की मदद से अपने ब्लॉग के लिए अच्छा डोमेन नाम बना सकते हैं। इस वेबसाइट से अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम सेलेक्ट करने के लिए आप सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए फिर आप सर्च बॉक्स में कीवर्ड टाइप करके आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा और यूनिक डोमेन फाइंड कर सकते हैं।
6. Namestation
यह Newestation भी एक बहुत अच्छा टूल हैं इसमें आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए अच्छी डोमेन नाम सेलेक्ट कर सकते हैं। इस टूल से अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम फाइंड करने के लिए आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए फिर आप अपने निश से सम्बंधित कीवर्ड को एंटर करे फिर सर्च करे अब आपके सामने बहुत ही अच्छे डोमेन नाम आ जायेंगे। अब आप अपने ब्लॉग के लिए कोई भी अच्छा डोमेन नामसेलेक्ट कर सकते हैं।
आप इन सभी में से कोई भी टूल का इस्तेमाल करके आसानी से फ्री में अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम बना सकते हैं और उस डोमेन नाम को खरीदकर अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं। ये सभी टूल्स बिलकुल फ्री हैं और आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो अच्छा ब्लॉग नाम फाइंड कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट Domain Name Generater Tools in hindi हेल्पफुल लगा होगा। अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कुछ फीडबैक हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।