बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Google Search कैसे काम करता हैं ?

 How google search work in hindi .आज के 21 शताब्दी में अगर हमें किसी भी सवाल का जबाब चाहिए तो हम google search करते हैं और गूगल हमें लगभग सभी सवालो के जबाब को देता हैं। गूगल अभी के समय में दुनिआ का सबसे बड़ा सर्च इंजिन हैं। आज के समय में लगभग है कोई जिसके पास मोबाइल फ़ोन है और गूगल का इस्तेमाल करता हैं। How google search work in hindi .

google kese kaam karata hai , how google search work in hindi , google kese kaam karata hai

कोई गूगल का इस्तेमाल पढ़ाई करने के लिए करता हैं कोई गूगल का इस्तेमाल सवालो का जबाब पाने के लिए करता हैं। कोई गूगल का इस्तेमाल रीसर्च करने के लिए करता हैं। और लगभग गूगल सभी सवालो का जबाब देता हैं। तो ऐसे में सवाल आता हैं की आखिर गूगल कैसे इतने सारे सवालो का जबाब हमें देता हैं और गूगल कैसे वर्क करता हैं।  How Google Search Work In Hindi .

How Google Search Work In Hindi .

गूगल क्या हैं ?

गूगल एक अमरीकन कंपनी हैं जो की एक सर्च इंजन हैं। गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जो सभी एंड्राइड मोबाइल में उपलभ्ध होता हैं इसके साथ गूगल दुनिआ का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी हैं।अभी के समय में गूगल सर्च इंजन के क्षेत्र में 96 % अधिकार रखता हैं।

Google को किसने बनाया ?

गूगल को सर लेरी पेज और सेर्गिय ब्रिन ने 1998 में कैलोफोर्निया विश्वविद्यालय में बनाया था। google.com डोमेन को 15 सितम्बर 1997 में रजिस्टर किया गया था। 

गूगल सर्च कैसे काम करता हैं ? How Google Search Works In Hindi ?

अब आप जान चुके हैं की google kya hai और गूगल को कब और किसने बनाया। चलिए अब हम जानते है की आखिर गूगल वर्क कैसे करता हैं और गूगल के अंदर ऐसा क्या होता हैं जिससे गूगल हमें सभी सवालो का जबाब देता हैं। 

Google किसी भी पेज को सर्च कौंसल से सर्च रिजल्ट में दिखाने तक का प्रोसेस 3 स्टेज में करता हैं। चलिए हम उन सभी स्टेप्स के बारे में जानते हैं। 

 Crawling 

इस प्रोसेस में गूगल अलग अलग वेबसाइट के सर्च कौंसल में अनुरोधित सभी वेबपेज को अपने प्रोग्राम जिसे हम गूगलेबोट या क्रॉलर कहते हैं के द्वारा क्रॉल करवाता हैं। या वेबसाइट के साइटमैप के जरिये वेबपेजेस को क्रॉल करके अपने डाटा बेस में रखता हैं।  

आप गूगल सर्च कौंसल की मदद से अपने वेबसाइट को क्रॉल करवा सकते हैं। 

गूगल का क्रॉल बोट पूरी तरह से स्वतंत्र होता है की उसे किस वेबसाइट को कितना और कितने देर बाद क्रॉल करना हैं। आप गूगल को robots.txt की मदद से यह बता सकते हो की आपको अपने वेबसाइट के कौन से पेज को क्रॉल करवाना हैं और कौन से पेज को नहीं। इससे वो पेज जिसको अपने रोबोट फाइल में disallow करके रखा हैं वो पोस्ट इंडेक्स नहीं होगा। 

Index 

जब गूगल बोट पेजेज को क्रॉल करके अपने डेटाबेस में डाउनलोड कर लेता है तब अब बारी आती हैं इंडेक्सिंग की। क्रॉल करने के बाद गूगल वेबपेजेस को समझने की कोसिस करता है जिसे हम इंडेक्सिंग कहते है। गूगल वेबपेजेस में मौजूद सभी कंटेंट जैसे टेक्स्ट , इमेज , वीडियो और इन्फोग्राफिक को समझता हैं। 

आपकी वेबसाइट जीतनी एक्टिव होगी गूगल उतनी ही जल्दी आपकी वेबसाइट को क्रॉल करेगा और इंडेक्स करेगा। और जितना जल्दी आपका वेबसाइट इंडेक्स होगा उतना ही जल्दी आपकी वेबसाइट रैंक होगी। 

Ranking 

और जब कोई यूजर गूगल पर कोई कीवर्ड सर्च करता है तो गूगल उस कीवर्ड को  इंडेक्स पेजेज में चेक करता है। और जिस भी पेज में ये कीवर्ड्स सबसे ज्यादा बार मिलता है उसे सबसे ऊपर दिखाता  हैं। 

 क्रॉल और इंडेक्स होने के बाद गूगल उन सभी पेज को रैंकिंग देता हैं। गूगल अपने सर्च अलगोरिथम के हिसाब से सभी वेबसाइट / ब्लोग्स को रैंकिंग देता हैं। गूगल करीब 200 से भी ज्यादा फैक्टर्स के आधार पर गूगल में रैंकिंग देता हैं। 

अगर आपके वेबसाइट में अच्छा कटेंट होगा और अच्छी बैकलिंक्स होगी तो आपके वेबसाइट के रैंक होने के चान्सेस हैं। गूगल की इसी प्रक्रिया को रैंकिंग कहते हैं। गूगल अपने डाटा बेस में इन सभी इंडेक्स पेज को रैंकिंग देकर रखता हैं।


How Google Works In Hindi पर आखिरी शब्द 

तो दोस्तों यह था 3 स्टेप्स जिसमे हमने जाना की आखिर गूगल कैसे काम करता हैं। गूगल दुनिआ का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं। और गूगल हमेसा अपने रैंकिंग फैक्टर बदलाव करते रहता हैं। उम्मीद हैं अब आप समझ चुके होंगे की gogle kese kaam karata hai . How Google Search works in hindi . अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप कमेंट कर के बता सकते हैं। और आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। 

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts